कानपुर। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) द्वारा जारी की जाने वाली ऑल इंडिया वेदर वार्निंग बुलेटिन के मुताबिक दो दिन तक उत्तर और मध्य भारत में भारी बारिश के आसार हैं। आज उत्तराखंड, हरियाणा के कई इलाकों में बारिश होगी। इसके अलावा चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में भी बारिश होने की उम्मीद है। वहीं
सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बारिश की आशंका है।

उत्तर और मध्य भारत के ये इलाके दो दिन तक बारिश में रहेंगे सराबोर

24 अगस्त को यहां झमाझम बारिश
वहीं 24 अगस्त को भी कई इलाकों में झमाझम बारिश की संभावना है। कल पश्चिम उत्तर प्रदेश में कई अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश होने के आसार दिख रहे हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कई इलाके भी बारिश में सराबोर रहेंगे। ऑल इंडिया वेदर वार्निंग बुलेटिन के मुताबिक उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और असम और मेघालय में भी झमाझम बारिश होगी। मौसम भी सुहावना रहेगा।

मौसम का मिजाज देखकर ही करें प्लान, यूपी समेत इन 13 राज्यों में आज झमाझम बारिश!

अलर्ट! उत्तर और मध्य भारत में आज भारी बारिश के आसार

 

National News inextlive from India News Desk