इलाहाबाद आएंगे विदेशी पर्यटक, लेंगे संगम का नजारा

ALLAHABAD: डीएम संजय कुमार के विशेष प्रयास से टर्की, कनाडा, निदरलैंड, साउथ अफ्रीका, बुल्गारिया, मलेशिया, म्यानमार, यूनाइटेड किंगडम और स्वीडन से 17 टूर ऑपरेटर बुधवार को संगम नगरी पहुंचे। उनको डीएम ने पावर प्वाइंट के जरिए उनको माघ मेला के विभिन्न चित्रों और वीडियों दिखाया। उन्होंने संगम, अकबर का किला, संग्रहालय, खुशरूबाग, आनंद भवन, चंद्रशेखर आजाद सहित तमाम पर्यटन स्थलों का इतिहास आपॅरेटरों के सामने प्रस्तुत किया।

पानी के दो रंग देख अचंभित

टूर ऑपरेटरों ने कहा कि वह इलाहाबाद पहली बार आए हैं और वह संगम पर पानी के दो रंग देखकर अचंभित भी हुए। टर्की से आई फिलिज, कनाडा के जमाल, मलेशिया की बवानी ने माघ मेला नही देख पाने पर मलाल जाहिर किया। उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले मेले में वह अपने साथ पर्यटकों को भी लेकर जरूर आएंगी। मलेरिया से आए वून शिआंग ने कहा कि उन्होंने अकबर के बारे में पढ़ा था और उनका किला देखकर अच्छा लगा। यूके से आई मिस लेस ब्रेथ ने अधिकारियों का नमस्कार कर अभिवादन किया और कहा कि वह इलाहाबाद को जानकर खुश हुई हैं। माघ मेले में आने वाले कल्पवासियों के बारे में जानकारी मिलने पर उनकेा आश्चर्य भी हुआ कि कैसे लोग एक माह तक घर परिवार से दूर कठिन तप करते हैं। संगम नगरी की संस्कृति को उन्होंने अद्वितीय बताया। इसके पूर्व डीएम संजय कुमार ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। टूर ऑपरेटरों ने संगम, आनंद भवन, हनुमान मंदिर और खुशरूबाग का नजारा लिया।