- बिना वैध वीजा के भारत में रह रहा था इजराइली नागरिक

- पूछताछ में सामने आई ड्रग नेटवर्क में संलिप्तता

DEHRADUN: चंपावत जिले की पुलिस ने एक इजराइली नागरिक को भारत-नेपाल बार्डर पर बनबसा से गिरफ्तार किया है. आरोपित बिना वैध वीजा के भारत में रह रहा था. यहीं नहीं, गोवा में एक मामले में आरोपित वांछित चल रहा है. उत्तराखंड के डीजी(लॉ एंड आर्डर) अशोक कुमार ने बताया कि आरोपित से विस्तृत पूछताछ की जा रही है.

चेकिंग के दौरान पकड़ा

डीजी ने बताया कि ट्यूजडे को चंपावत पुलिस भारत-नेपाल बार्डर पर बनबसा में चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान एक विदेशी युवक नेपाल की तरफ जाते हुए दिखा. आरोपी को रोककर पुलिस ने पूछताछ की तो उसने स्वयं को इजराइल का नागरिक बताया. आरोपित के पास मौजूद वीजा और पासपोर्ट की जांच की गई तो पता चला कि वह कई सालों से बिना वैध वीजा के गोवा, दिल्ली, उप्र और उत्तराखंड में रह रह चुका था. यहां से वह नेपाल जाने की तैयारी कर रहा था. डीजी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी की संलिप्तता ड्रग नेटवर्क चलाने में सामने आई है. आरोपित के खिलाफ गोवा में एक मुकदमा दर्ज है. गोवा पुलिस ने संपर्क कर विस्तृत जानकारी मांगी गई है. उन्होंने बताया कि आरोपित कहां और किसको ड्रग सप्लाई करता था, इसकी भी जांच की जा रही है.