- रनवे के दोनों किनारे के कीड़े को खाने आती है पक्षी और टकरा जाती है

- फुलवारी शरीफ होते हुए बाइपास के चारों तरफ पसरा रहता है कचरा

- कचरे को मिट्टी से ढंकने का दिया गया है आदेश

- एयरपोर्ट रनवे पर होने वाली बर्ड हीटिंग से बचाव की तैयारी

PATNA : एयरपोर्ट रनवे के पास होने वाली बर्ड हीटिंग के मामले को सीरियस लेते हुए निगम की टीम ने रनवे और एयरपोर्ट के चारों तरफ की जांच की तो कई चौंकाने वाले नतीजे सामने आए। निगम की ओर से जांच में लगी टीम ने पाया कि रनवे के दोनों तरफ घास का जंगल पनप गया है। इसमें छोटे-मोटे कीड़े-मकोड़ों का जाल बिछा हुआ है, जो उड़ने वाली पक्षियों को अपनी ओर लुभाती है। पक्षी इन्हीं कीड़े को खाने के लिए रनवे के पास वाली घास में आते हैं और इस तरह की घटना हो जाती है। निगम की जांच टीम ने यह भी पाया कि घास को अगर छोटा कर दिया जाए और उस पर कीट नाशक दवाओं का इस्तेमाल किया जाए तो काफी हद तक चील और अन्य पक्षियों का रनवे की ओर आना कम हो जाएगा। इसके अलावा एयरपोर्ट कैंपस में रखे पुराने डस्टबिन की वजह से भी परेशानी आती है।

चारों तरफ पसरा रहता है कचरा

एयरपोर्ट के चारों तरफ जब निगम की टीम ने जांच की तो पता चला कि फुलवारी शरीफ से लेकर एनएच वाले एरिया में चारों तरफ कचरा पसरा रहता है। ऐसे में उसकी सफाई हर दिन होनी चाहिए। इस पर निगम की ओर से निर्देश दिया गया है कि उन कचरे को अगर हटा पाने में नाकामी हो रही है तो उस पर मिट्टी डालकर उसे ढंकने का काम कर काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है।