-मुख्यालय कैंपस में शव मिलने से हड़कंप

-पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई डेडबॉडी

-पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी मौत का राज

DEHRADUN : राजपुर रोड स्थित वन विभाग के मुख्यालय पर विभाग के ही कर्मचारी का शव बरामद हुआ है। डेड बॉडी मिलने के बाद महकमे में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब रिपोर्ट का इंतजार है, लेकिन मामले को देखते हुए इसको आत्महत्या व हत्या का मामला मान रहे हैं।

हत्या या फिर आत्महत्या?

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो-तीन महीने पहले ही वन विभाग में ख्9 वर्षीय तरुण कुमार संविदा के पद पर नियुक्त हुआ था। मंगलवार को सुबह के वक्त तरुण का शव मुख्यालय कैंपस में दिखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु करने के साथ ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल इस बीच पुलिस को तरुण का शव विभाग के कैंपस में बरामद हुआ, लेकिन मृतक का मोबाइल दूसरी मंजिल में पुलिस को हाथ लगा। इसके बाद अब पुलिस शंका जताई जा रही है कि कहीं किसी ने धक्का मारकर तरुण की हत्या तो नहीं की। कुल मिलाकर मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उझलता दिख रहा है, जो जांच के बाद ही पता चल पाएगा। हालांकि बताया यह भी जा रहा है कि तरुण को सैलरी नहीं मिल पाई थी, जिसके कारण वह तनाव में चल रहा था।