- जुलाई माह में रोपे जाएंगे विभागों की ओर से पौधे, वन विभाग ने लिखा पत्र

>BAREILLY: मानसून हावी होने के बाद वन विभाग ने जिले में पौधरोपण किए जाने की योजना बनाई है। इसके लिए वन विभाग ने नगर निगम, बीडीए, जिला पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग को पत्र लिखकर अपनी ओर से पौधरोपण किए जाने का खाका तैयार किए जाने को कहा है। बता दें कि लास्ट इयर जिले में व‌र्ल्ड रिकॉर्ड बनाए जाने के शासनादेश के बाद मानसून के दौरान करीब साढ़े 5 लाख पौधे लगाए थे। जिसकी प्रॉपर निगरानी न होने की वजह से शासन ने पौधों के रखरखाव की जिम्मेदारी 'टेरी' को सौंप दी गई है।

कौन से पौध्ो लगाओगे

डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर धर्म सिंह ने बताया कि बारिश के दौरान पौधरोपण से पौधों को सिर्फ सुरक्षा की ज्यादा जरूरत होती है। बारिश से उन्हें पानी भरपूर मात्रा में दिया जाना चाहिए। सभी विभागों को पत्र लिखकर उनसे पौधे लगाने की जगह और पौधों की संख्या समेत वह किस तरह के पौधे लगाएंगे इसकी डिटेल मांगी है। विभागवार प्राप्त डाटा के बाद विभागवार पौधे उपलब्ध कराने में आसानी रहेगी। बताया कि लास्ट इयर से पहले साल-दर-साल करीब डेढ़ लाख पौधे विभागों की ओर से लगाए जाते रहे हैं। व‌र्ल्ड रिकॉर्ड जारी होने के बाद इसी सिलसिले को क्रमिक रूप से जारी रखने के लिए पौधरोपण का निर्णय लिया गया है।

विभागों को पौधरोपण किए जाने का खाका तैयार करने को कहा है। रिपोर्ट के मुताबिक मानसून के दौरान पौधरोपण होगा।

धर्म सिंह, डीएफओ