- 2073 वर्ग किमी क्षेत्रफल में है हस्तिनापुर वन्य जीव सेंचुरी

- हस्तिनापुर सेंचुरी में वन्य जीवों के संरक्षण को बनी टीम

- डीएफओ के निर्देशन में मेरठ में वन्य जीवों की होगी गिनती

Meerut। विश्वप्रसिद्ध हस्तिनापुर सेंचुरी में वन्य जीवों की सैंकड़ों प्रजातियां रह रही हैं। वन विभाग का दावा है कि सालाना होने वाली वन्य जीवों की गणना में यदि किसी वन्य जीव की संख्या में बड़ी कमी आती है तो वन विभाग उसके कारण तलाशता है। सेंचुरी में हस्तिनापुर और परीक्षितगढ़ रेंज के करीब 25 वन्य कर्मियों के अलावा चार वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन अफसरों की तैनाती वन्य कर्मियों की निगरानी में की गई है। लेकिन दूसरी ओर जंगलों की संख्या घटने से वन्य जीवों के लिए संकट पैदा हो गया है। गुरूवार को परतापुर के नजदीक भूड़बराल के जंगलों में कुछ लोगों ने तेंदुआ देखने का दावा किया। हालांकि वन विभाग की टीम को छानबीन में तेंदुआ नहीं मिला।

गिरावट भी कम नहीं

वन्य जीव 2007 2013

चिकारा 30 00

काला हिरण 72 51

पाड़ा 318 110

सांभर 93 00

चीतल 35 00

बारहसिंघा 291 128

गीदड़ 1422 00

-----------------------

हस्तिनापुर सेंचुरी में वन्य जीवों के शिकार को रोकने के लिए कड़ी निगरानी की जा रही है। वन्य कर्मियों के अलावा 4 स्पेशल अफसर वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन के लिए सेंचुरी में तैनात हैं।

अदिति शर्मा, डीएफओ, मेरठ