- विजिलेंस ने रंगे हाथ घूस लेते दबोचा

- पेड़ काटने की अनुमति के लिए मांगे थे तीन हजार रुपए

DEHRADUN: विजिलेंस की टीम ने मंगलवार को एक फारेस्ट गार्ड को तीन हजार की रिश्वत लेते अरेस्ट कर लिया। अरेस्ट किया गया फारेस्ट गार्ड हर्रावाला वन चौकी में तैनात था। बताया जा रहा है कि फारेस्ट गार्ड ने पेड़ काटने की परमिशन दिलाने के लिए एक स्थानीय युवक से रिश्वत की मांग की थी। स्थानीय युवक ने विजिलेंस ऑफिस मे इस बात की शिकायत दर्ज कराई थी।

विजिलेंस को की थी शिकायत

डॉयरेक्टर विजिलेंस अशोक कुमार ने बताया कि हर्रावाला चौकी क्षेत्र के स्थानीय युवक ने क्भ् जून को वन विभाग में अपने घर के पास लटकते आम के पुराने पेड़ को कटवाने के लिए आवेदन किया था। इस मामले में हर्रावाला वन चौकी में तैनात फारेस्ट गार्ड भगतराम चमोली पुत्र रुद्रदत्त चमोली निवासी बनाड़ी पट्टी, हातड़, उत्तरकाशी ने परमिशन के लिए रिपोर्ट लगाने को तीन हजार की डिमांड की थी। मंगलवार शाम करीब पांच बजे शिकायतकर्ता फॉरेस्ट चौकी पर गार्ड को घूस देने के लिए पंहुचा। इसी दौरान विजिलेंस की टीम ने फॉरेस्ट गार्ड भगतराम चमोली को रंगेहाथ अरेस्ट कर लिया।