-विदेशी महिला ने चैटिंग के दौरान जाल में फंसाया, गिफ्ट का लालच देकर खाते में जमा करा ली रकम

KANPUR : रावतपुर निवासी रिटायर्ड साइंटिस्ट अमरनाथ सिंह के साथ एक विदेशी महिला ने 1.18 लाख की ठगी कर ली। अमरनाथ सोशल साइट्स हायर फाइव मैसेंजर पर चैटिंग करते हैं। चैटिंग के दौरान उनकी लेब्रेशिया हिल्थर नाम की युवती से दोस्ती हो गई। लेब्रेशिया ने दिल्ली में आयोजित सेमिनार आने की बात कहकर उनसे दोस्ती बढ़ाई। इसके बाद अमरनाथ को एक गिफ्ट भेजने के बारे में बताया। इसके बाद उनके पास दिल्ली से अर्पिता और पापोन नाम की युवती का फोन आया। अर्पिता ने खुद को कस्टम अफसर बताते हुए गिफ्ट रिसीव होने के बारे में बताया। अर्पिता ने कस्टम ड्यूटी जमा कर गिफ्ट लेने को कहा। अमरनाथ ने उस पर भरोसा कर 1.18 लाख रुपये कस्टम ड्यूटी अर्पिता के बताए खाते में जमा कर दी। इसके बाद अर्पिता का मोबाइल ऑफ हो गया। अमरनाथ ने गिफ्ट न मिलने पर लेब्रेशिया से संपर्क की कोशिश की तो वह भी मैसेंजर पर नहीं थी। जिसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने थाने में शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इस पर उन्होंने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर सोमवार को पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।