9 अगस्त को रजिस्ट्रेशन एक्सपायर
साइट का रजिस्ट्रेशन 9 अगस्त को एक्पायर हो गया था. टाइम पर रिन्यूवल नहीं होने के कारण कस्टमर्स साइट एक्सेस नहीं कर पा रहे थे. साइट एक्सेस करने पर रिडायरेक्ट के बाद मैसेज आता था कि ''Error. Page cannot be displayed. Please contact your service provider for more details. (6)" यात्रा डॉट कॉम का कहना था कि तकनीकी कारणों से साइट डाउन है, उसे ठीक करने की कोशिश जारी है. साइट बंद होने के कारण ट्रेवल एजेंसियों को काफी बिजनेस लॉस हुआ. यात्रा डॉट कॉम भारतीय साइट है जो कस्टमर्स को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं मुहैया कराती है. इसके अलावा कस्टमर्स इस साइट के जरिए रेल टूर पैकेज, हॉलीडे पैकेज, होटल और रेलों में भी बुकिंग करा सकते हैं. यह साइट गुड़गांव से चलती है.

Business News inextlive from Business News Desk