- कालंद मार्ग का अधूरा निर्माण रहने पर दो माह से 10 गांव के ग्रामीणों को हो रही परेशानी

- डीएम के जवाब-तलब करने पर पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों ने दी गलत जानकारी

Sardhna : सरधना से कालंद जाने वाले मार्ग का एक किमी लंबा हिस्सा पीडब्लूडी का ठेकेदार बनाना भूल गया। जिसके चलते क्0 गांवों के ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण ने इस संबंध में जिलाधिकारी से शिकायत की तो पीडब्लूडी के अधिकारियों ने सड़क के दूसरे हिस्से के संबंध में जानकारी दे दी। अब ग्रामीण ने बचे हुए टुकड़े का निर्माण जल्द कराने की मांग की है।

चार किमी लंबे सरधना-कालंद मार्ग का निर्माण करीब तीन माह पूर्व शुरू हुआ था। मगर ठेकेदार ने सिर्फ तीन किमी ही निर्माण कराया। गांव के पास एक किमी लंबा टुकड़ा जर्जर हालत में छोड़ दिया। यह मार्ग करीब क्0 गांवों का संपर्क मार्ग है। जिसके चलते इन गांवों के ग्रामीणों को समस्या से जूझना पड़ रहा है। गांव निवासी सगवा सिंह ने मामले की शिकायत डीएम से की। डीएम ने इस संबंध में पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता से जवाब-तलब किया। मगर अधिशासी अभियंता ने गांव के नजदीक जर्जर सड़क की बजाय सरधना चर्च से कालंद चुंगी तक के हिस्से की जानकारी दे दी। जिसमें बताया गया कि चर्च के पास जलभराव की समस्या से बार-बार सड़क खराब हो जाती है। नगर पालिका सरधना द्वारा इस जगह नाला निर्माण प्रस्तावित है। इसके बाद ही सड़क का निर्माण हो सकेगा। मरम्मत कराने का विभाग प्रयास करेगा। सगवा सिंह ने अब गांव के निकट सड़क का अधूरा निर्माण पूरा कराने के लिए पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखा है।