कई है ऑप्शन

आपके वोटर आईडी कार्ड में कोई गलती और त्रुटि है, तो इसके आपको परेशान होने की जरूरत नहीं और न ही आपको इसके लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत है। बस फॉर्म आठ को भरकर वोटर रजिस्टे्रशन सेंटर, जिला निर्वाचन कार्यालय, बूथ लेवल ऑफिसर के पास जमा करा सकते हैं। नया और संशोधित कार्ड आपको एक महीने बाद मिल जाएगा। यदि फॉर्म मिलने कोई दिक्कत हो रही है तो इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट www.ceouttarpradesh.nic.in से भी इस फॉर्म समेत वोटर आईडी संबंधित किसी फॉर्म को डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही आप फॉर्म 8 को ऑनलाइन भी भर सकते हैं।

मिलेगा कलर्ड कार्ड

आपके वोटर आईडी कार्ड को आप तक पहुंचने में अगर देरी हो, तो घबराने की जरूरत नहीं है। हो सकता आपको नया कलर्ड कार्ड मिले। क्योंकि इलेक्शन कमीशन द्वारा कलर्ड कार्ड देने की व्यवस्था की गई है जो कि सीधे लखनऊ से बनकर आ रहे हैं। उपजिला निर्वाचन अधिकारी विरेंद्र कौशिक ने बताया कि अभी लोकल स्तर पर कलर्ड कार्ड बनाने की मशीन नहीं है। इसलिए लखनऊ से ही व्यवस्था की जा रही है। जैसे ही इलेक्शन कमीशन हर जिले में यह मशीन उपलब्ध करा देगा तो कार्ड जल्द से जल्द मतदाताओं तक पहुंचने शुरू हो जाएंगे।

आ रही हैं शिकायतें

मतदाता पहचानपत्र में गलत इंफॉर्मेशन होना कोई नई बात नहीं है। प्रिंटिंग मिस्टेक या फॉर्म में मतदाता द्वारा गलत जानकारी भरने की वजह से ऐसा होना स्वाभाविक है। उपजिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि पहचानपत्र में नाम, पता, जन्मतिथि, मकान नंबर, पिता या पति का नाम और फोटो कुछ भी गलत हो, तो आप फॉर्म आठ भरकर अपनी संबंधित तहसील मरठ, सरधना और मवाना में जमा करा सकते हैं।

यहां करें शिकायत

मतदाता सूची में नाम शामिल कराने या वोटर आईडी कार्ड बनवाने में कोई प्रॉब्लम आ रही हो तो स्टेट इलेक्शन कमीशन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 180 1950 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

मै करूंगा वोट

इसे देश में राजनीति का गरमाया माहौल कहे या युवाओं की सोच में होता बदलाव, कि अब युवा अपनी वोट को लेकर जागरूक हो रहा है। इस बार लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट करने जा रहे बीबीए के छात्र विनीत राणा के विचार मतदान को लेकर उम्मीद जगा रहे हैं। 21 वर्षीय छात्र का कहना है कि इस बार उन्होंने अपनी वोट बनवाई और पहचान पत्र भी हासिल किया। अब उन्हें लोस चुनाव का बेसब्री से इंतजार है। विनीत कहते हैं कि देश के हर वोटर को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। उनके दिल में पहली बार वोटिंग करने को लेकर काफी उत्साह है। वह पहले वोटिंग कर चुके और इस बार पहली बार वोटिंग करने वाले दोस्तों से मतदान को लेकर चर्चा भी करते हैं। इस बार वह जरूर अपने मत का प्रयोग करेंगे और दूसरों को भी वोटिंग के लिए प्रेरित करेंगे।

हेल्प लाइन

(फोन से)

मैं किराए पर रहता हूं और मुझे अपने बच्चों का वोटर आईडी बनवाना है।

-9058509076

आपको कलक्ट्रेट स्थित सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी में रेंट एग्रीमेंट और हाउस ऑनर का नो ऑबजेक्शन प्रस्तुत करना होगा। बच्चों की आईडी बनवाने के लिए खुद की आईडी भी साथ ले जाएं।

(वाट्स अप से)

मुझे अपना वोटर आईडी बनवाना है।

-9536157789

आप फोटो तथा एड्रेस आईडी के साथ कलक्ट्रेट स्थित सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी में संपर्क करें। वहां आपको फॉर्म आठ फिल करना होगा।