- चार महापौर और 16 पार्षदों के पर्चे हुए निरस्त

आगरा। नगर निगम कार्यालय स्थित नामांकन स्थल पर मंगलवार को भी नेताओं की चहलकदमी रही। वे घंटों अपने फॉर्म की जांच तक इंतजार करते रहे। शाम को फाइनल लिस्ट लेने के बाद राहत की सांस ली। फॉर्म की स्क्रूटनी में चार महापौर और 16 पार्षद पद के प्रत्याशियों के फॉर्मो को निरस्त कर दिया गया।

फॉर्मो की जांच

नामांकन के बाद सात नवंबर को फॉर्मो की जांच पड़ताल की गई। इस दौरान महापौर पद के शिवसेना से प्रत्याशी मुकेश गुप्ता, बिलाल अहमद, दलजीत सिंह कथूरयिा और विनीत अग्रवाल के फॉर्मो में कमी मिली। उनके फार्मो को निरस्त कर दिया गया। इसके साथ ही चारों पार्टी से प्रत्याशियों ने दो-दो सेट फॉर्म भरे थे। इसमें सभी का एक-एक सेट फार्म निरस्त हुआ। इस बीच महापौर पद के प्रत्याशियों के समर्थक के साथ ही पार्षद प्रत्याशी चक्कर काटते रहे। वे अपने-अपने फॉर्मो की जांच के बाद हरी झंडी का इंतजार करते रहे। अधिकारियों से हरी झंडी मिलने के बाद राहत की सांस ली और घर वापस लौटे। अब नौ नवंबर को फॉर्म वापसी है। 10 नवंबर को पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवारों को सिंबल बांटा जाएगा। मालूम हो कि 22 नवंबर को सुबह सात बजे से पांच बजे तक मतदान होगा। वहीं एक नवंबर को मतगणना होगी।