बैंक ढूंढ रहा है कांबली और उनकी पत्नी को

मुंबई के एक बैंक ने कांबली और उनकी पत्नी को से ढ़ूंढ रहा है. मुंबई के डोंबिवली कोऑपरेटिव बैंक ने देनदारी न चुकाने पर कांबली और उनकी पत्नी को डिफॉल्टर घोषित कर दिया है. कांबली और उनकी पत्नी का कोई पता नहीं लगने पर बैंक ने मुंबई के मराठी अखबारों में एडवर्टीजमेंट छपवाए हैं. इस एडवर्टीजमेंट में बैंक ने दावा किया है कि विनोद कांबली और उनकी पत्नी ने कुछ दिन पहले लोन लिया है. बैंक के एडवर्टीजमेंट मे कहा गया है दोनों अब लोन की किश्ते नहीं चुका रहे हैं. बैंक ने कहा कि दोनों लापता हैं और इस लिए उनके खिलाफ लापता का एडवर्टीजमेंट छपवाया गया है.

बैंक एंप्लाई को थप्पड़ मारा कांबली की वाइफ ने

बैंक के मुताबिक कांबली ने शुरुआत में कुछ किश्तें चुकाईं. उसके बाद उन्होंने पैसे देने बंद कर दिए. बैंक ने अपनी एंप्लाई दीपा उपध्याय को सितंबर 2010 में

उनके घर भेजा. दीपा ने उनसे रिक्वेस्ट किया कि वे बाकी पैसे चुका दें. इस पर कांबली की वाइफ ने बैंक एंप्लाई को एक थप्पड़ मार दिया. बैंक के चेयरपर्सन उदय कार्वे ने कहा कि हमने पैसे रिकवर करने के लिए लीगल तरीका अपनाया लेकिन कांबली और उनकी पत्नी ने पैसे देने से इंकार कर दिया. बैंक ने लोगों से अपील की है कि उन्हें अगर कांबली की प्रॉपर्टी के बारे में पता हो तो वे बैंक को इन्फॉर्म करें. कांबली ने एक मॉडल से शादी की है जिसका नाम एंड्रा कांबली है. कांबली ने इस बारे में मीडिया से कोई बात नहीं की. बैंक ने कहा कि एडवर्टीजमेंट छपने के बाद कांबली ने उन्हें फोन करके कह कि बैंक अपने एंप्लाई को चेक लेने उनके घर भेज दे. लेकिन बैंक को कांबली पर यकीन नहीं है. विनोद कांबली की गारंटी लेने वाले एक एमएलए और एक साइकोथैरेपिस्ट भी इस मामले में फंस सकते हैं.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk