कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज छह दिसंबर से हो रहा। अब जब पहला टेस्ट शुरु होने में सिर्फ पांच दिन बचे हैं तो टीम इंडिया के सामने नई मुसीबत खड़ी हो गई। युवा भारतीय ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ के चोटिल होकर बाहर हो जाने से भारत का एक ओपनर कम हो गया। अब शाॅ की जगह ओपनिंग कौन करेगा यह बड़ा सवाल है। ऐसा नहीं कि भारत के पास ओपनर बल्लेबाजों की कमी है मगर पृथ्वी जिस लय में नजर आ रहे ऐसे में उनको रिप्लेस करना एक बड़ा चैलेंज होगा।

पहले टेस्ट से बाहर हुए पृथ्वी शाॅ की जगह ओपनिंग कर सकते हैं ये 3 बल्लेबाज

रोहित शर्मा

करीब 11 महीने पहले अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाले रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम में मौका मिला है। सीमित ओवरों के खेल में लगतार रन बनाते आ रहे रोहित क्रिकेट के इस बड़े फाॅर्मेट में आज भी अपनी पहचान बनाने को लेकर जूझ रहे हैं। वनडे और टी-20 की तुलना में रोहित का टेस्ट रिकाॅर्ड ज्यादा बेहतर नहीं है। ऐसे में जब उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिली है तो वे चाहेंगे कि ओपनिंग करने का अवसर मिले। अब जब पृथ्वी शाॅ पहले टेस्ट से बाहर हो गए और शिखर धवन भी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं तो रोहित को बतौर ओपनर पहले टेस्ट में खिलाया जा सकता है।

पहले टेस्ट से बाहर हुए पृथ्वी शाॅ की जगह ओपनिंग कर सकते हैं ये 3 बल्लेबाज

चेतेश्वर पुजारा

भारत की दूसरी दीवार कहे जाने वाले दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी ओपनर का एक विकल्प बन सकते हैं। जरूरत पड़ने पर पुजारा कई मौकों पर टेस्ट में ओपनिंग कर चुके हैं। अभी तक उन्होंने भारत के लिए 64 टेस्ट खेले हैं जिसमें छह बार वह बतौर ओपनर क्रीज पर उतरे। वर्ष 2015 में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने भारत के लिए ओपन किया था और 145 रन की पारी खेलकर टीम को मैच में जीत दिलाई थी। हो सकता है पुजारा को ओपन करने का मौका मिल जाए। अगर ऐसा होता है तो रोहित को तीसरे नंबर पर आजमाया जा सकता है और इससे भारतीय बल्लेबाजी और मजबूत हो जाएगी।

पहले टेस्ट से बाहर हुए पृथ्वी शाॅ की जगह ओपनिंग कर सकते हैं ये 3 बल्लेबाज

पार्थिव पटेल

एमएस धोनी से पहले टीम इंडिया के लिए खेल रह विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल आज तक अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए। साल 2002 में टेस्ट डेब्यू करने वाले पार्थिव पिछले 16 सालों में सिर्फ 25 टेस्ट खेल पाए। खैर उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है और शाॅ के चोटिल हो जाने से उन्हें ओपनिंग का मौका मिल सकता है। पार्थिव बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं ऐसे में भारतीय कप्तान चाहेंगे कि ओपनिंग में दाएं-बाएं हाथ की जोड़ी मैदान में उतरे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट खेलने जा रहे भारतीय खिलाड़ी की रैंकिंग देख लें, टीम में हैं मगर टाॅप-50 में नहीं

जब 2 रन देकर इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने समेट दी थी आधी भारतीय टीम

Cricket News inextlive from Cricket News Desk