गुरु तेग बहादुर भवन में रखी जाएंगी किताबे
चंडीगढ़ (आईएएनएस)।
हाल ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने छात्र हित में एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने अपने निजी पुस्तकालय से करीब 3,500 किताबें दान पंजाब यूनिवर्सिटी को दान में दी हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी के अधिकारियों का कहना है कि किताबें हजारों की संख्या में हैं। किताबों के साथ में स्मृति चिह्न, तस्वीरें और चित्र भी हैं। ऐसे में इन्हें नई दिल्ली से विश्वविद्यालय लाने के लिए जल्द ही व्यवस्था की जाएगी। ये सभी किताबें यूनवर्सिटी कैंपस में बने गुरु तेग बहादुर भवन में रखी जाएंगी। बतादें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एक देश के जाने-माने अर्थशास्त्री भी हैं।

पूर्व पीएम ने पंजाब यूनिवर्सिटी से की पढ़ाई
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पंजाब यूनिवर्सिटी से गहरा नाता है। यह खुद भी यहां के छात्र रहे हैं। इन्होंने 1950 के दशक में यहां से पढ़ाई की है। इसके बाद इन्होंने यहां पर एक प्रोफेसर के रूप में ज्वाइन किया था। यह 32 साल की उम्र में प्रोफेसर बनने के अलावा अन्य अंतर्राष्ट्रीय कार्यो के लिए पहचाने जाने लगे थे। इन्होंने 1960 के दशक के मध्य तक पंजाब यूनिवर्सिटी में पढ़ाया था। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राजनीति की दुनिया में एक बड़ी पहचान बनाई। यह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे।

उन्नाव: बीजेपी विधायक का भाई गिरफ्तार और बढ़ी धाराएं, एसआईटी को सौंपी गई मामले की जांच

मच्छर की शिकायत पर यात्री को प्लेन से उतारने का मामला: चला जांच का हंटर, तो इंडिगो ने दी सफाई

National News inextlive from India News Desk