KANPUR : जूही थानाक्षेत्र में पीडि़त ने आरोपी के खिलाफ फोन पर जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जूही आनंदपुरी निवासी संजीव जैन ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि वह पेशे से समाजसेवी हैं। उन्होंने हाल ही में पुलिस चौकी के पास सौंदर्यीकरण कराने का जिम्मा उठाया था। इसे लेकर ट्यूजडे को उनके मोबाइल पर एक संदिग्ध नंबर से कॉल आया और उनके साथ गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए रंगदारी मांगने लगा। पीडि़त के अनुसार आरोपी ने अपना नाम किदवईनगर निवासी पूर्व समाजवादी पार्टी नेता सोम गुप्ता बताया, जिसके खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट कर मामले की जांच करने की बात कही है। एसओ जूही ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।