PALLEKELLE - Agency: टीम इंडिया के हाथों टेस्ट सिरीज में 3-0 से सफाया होने के बाद 5 मैचों की वनडे सिरीज के पहले मैच में भी 9 विकेट से पिटने के बाद श्रीलंका के लचर प्रदर्शन पर फॉर्मर कैप्टन महेला जयवर्धने ने बड़ा बयान दिया है। जयवर्धने ने कहा है कि श्रीलंका क्रिकेट टीम नाकामियों के डर से बाहर नहीं निकल पा रही है और इंडिया ने मौजूदा सिरीज में हर क्षेत्र में उसे पछाड़ा है। गौरतलब है कि इंडिया से पहले श्रीलंकाई टीम जिंबॉब्वे जैसी कमजोर मानी जाने वाली टीम से भी वनडे सिरीज 2-3 से गंवा बैठी थी।

 

डिगा दिया है मनोबल
जयवर्धने ने कहा कि मुझे लगता है टीम का मनोबल अभी काफी कम है। नाकामियों का डर खिलाडिय़ों पर हावी है। खिलाडिय़ों में ना तो आत्मविश्वास दिख रहा है और ना ही जीत की ललक। उन्हें इन समस्याओं से जल्द ही पार पाना होगा और इसका हल भी जल्द ही खोजना होगा। टेस्ट सिरीज में मिली करारी हार पर उन्होंने कहा कि श्रीलंका हर विभाग में फिसड्डी रही। मुझे लगता है टेस्ट सिरीज में खराब प्रदर्शन से खिलाड़ी काफी मायूस होंगे। टेस्ट क्रिकेट की एक नंबर की टीम को चुनौती देना उनके लिए काफी कठिन था। कुछ मौकों का फायदा उठाने में वे नाकाम रहे। पहली पारी की बल्लेबाजी के समय जब पिच अच्छा खेल रही थी, तब भी वे अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके। किसी भी मैच में कभी ऐसा नहीं लगा कि वे 20 विकेट लेंगे।

हार के डर में जी रहे श्रीलंकाई खिलाड़ी,वजह जानते हैं?


दुनिया के सबसे खतरनाक इन 5 गेंदबाजों का सामना करने में होती थी बल्लेबाजों की हालत खराब

 

विदेशों में होगी कोहली की परीक्षा
टीम इंडिया को लगातार आठवीं टेस्ट सिरीज में जीत दिलाने वाले इंडियन कैप्टन विराट कोहली की जमकर तारीफ  करते हुए जयवर्धने ने कहा कि वह काफी एक्टिव कैप्टन है, काफी अटैकिंग है। कप्तान के तौर पर उनके आंकड़े शानदार हैं। हालांकि उन्होंने अभी ज्यादा मैच घरेलू मैदान पर खेला है, लेकिन फिर भी आपको मैच जीतना होता है। उन्होंने टीम को शानदार तरीके से लीड किया है, इसलिए दूसरे खिलाड़ी मैदान के अंदर और बाहर उनको फॉलो करते है। उनकी असली परीक्षा तब शुरू होगी जब वे इंडिया के बाहर खेलेंगे।

सचिन तेंदुलकर के ये 4 दमदार रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ने का सपना देखता है हर क्रिकेटर

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk