- करीब साल भर पहले हाईवे बनाने के दौरान काटे गए थे हजारों पेड़ का किसानों को नहीं मिल सका है मुआवजा

BAREILLY: बरेली-बागेश्वर हाईवे निर्माण के लिए काटे गए पेड़ों की कीमत का भुगतान अभी तक बिजली विभाग किसानों को नहीं कर सका है। इस मामले पर सैटरडे को बिजली विभाग के आलाधिकारी डीएम पंकज यादव से मिले। उन्होंने वर्तमान पेड़ों के रेट के मुताबिक भुगतान किए जाने की मांग की। इस मामले में डीएम ने अभी तक भुगतान न किए जाने के मामले पर नाराजगी जताते हुए आगामी 4 जनवरी को बिजली विभाग, किसान और हाईवे बनाने वाले कार्यदायी संस्था की मीटिंग बुलाई है।

किसानों को नहीं मिला हक

गौरतलब है कि करीब वर्ष भर पहले बरेली-बागेश्वर हाईवे निर्माण शुरू किया गया था। इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों ने करीब हजारों पेड़ काटे। पेड़ काटने के बदले किसानों को प्रति पेड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जाना तय किया गया। जब मुआवजा देने की बारी आई तो बरेली के किसानों को रामपुर के किसानों की अपेक्षा आधे से भी कम मुआवजा मिला तो किसान भड़क गए। तत्कालीन डीएम ने रामपुर के किसानों को किए गए भुगतान के सापेक्ष बरेली के किसानों को भुगतान के निर्देश दिए थे। पर भुगतान नहीं किया गया। अब मामला बढ़ने पर बिजली विभाग के अधिकारी डीएम से वर्तमान रेट पर भुगतान की संस्तुति लेने पहुंचे हैं।