विधायकों की बैठक में भाजपा पर हमला
अखिलेश बुधवार को पार्टी मुख्यालय के लोहिया सभागार में विधायकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा मनमानी पर उतारू है। यदि भाजपा में जरा भी नैतिकता और लोकतांत्रिक मूल्यों की परवाह होती तो वह राज्यसभा के लिए 9वां प्रत्याशी नहीं उतारती। उन्होंने कहा कि विगत एक वर्ष में भाजपा ने जनहित में कोई काम नहीं किया है सिर्फ जनता को धोखा दिया है। किसानों की आत्महत्या एवं उनका उत्पीडऩ थम नहीं रहा है। वर्तमान वर्ष में ही महोबा में कर्ज में डूबे 27 किसानों ने अपनी जान दे दी। इसी तरह बेरोजगार नौजवान अवसाद में आत्महत्या कर रहे हैं।

पराजय के रूप में सामने आया

केंद्र सरकार के गृह राज्यमंत्री की स्वीकारोक्ति है कि वर्ष 2014 से 2018 के बीच 26,500 बेरोजगार नौजवान आत्महत्या कर चुके हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जहां करोड़ों नौजवान बेकारी के शिकार हों और सरकारों के पास रोजगार उपलब्ध कराने की कोई नीति और नीयत भी नहीं है। इससे जनता में भारी आक्रोश है। इसका परिणाम गोरखपुर और फूलपुर के उपचुनाव में भाजपा की पराजय के रूप में सामने आया है।

भारत में चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित किया तो फेसबुक पर होगी कड़ी कार्रवाई


30 साल पुराने रोड रेज केस में नवजोत सिंह सिद्धू पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शूरू

National News inextlive from India News Desk