ग्रेटर नॉएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में रविवार आयोजित हुई इस रेस में वेटेल ने अपने बेहतरीन फॉर्म को बरकरार रखते हुए 1:30:35:02 का समय लेते हुए इस प्रतियोगिता को जीता.

इस जीत के साथ ही सेबास्टियन वेटेल ने इस साल आयोजित की गईं फ़ॉर्मूला वन रेसों में अब 11वीं बार पहला स्थान हासिल कर लिया है.

भारत में पहली बार आयोजित की गई इस तरह की रेस में जेंसन बटन को दूसरा स्थान जबकि फेरारी के फर्नान्डो अलोंसो को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.

पूर्व विश्व चैम्पियन माइकेल शूमाकर रेस में पांचवे स्थान पर रहे जबकि सहारा फ़ोर्स इंडिया के एड्रियन सुटिल नौवें स्थान प्राप्त कर सके.

भारत के नारायन कार्तिककेयन जो की हिस्पानिया रेसिंग की तरफ़ से हिस्सा ले रहे थे उन्हें 17वें स्थान से ही संतोष करना पड़ा.

इस बीच फेरारी के फेलिपे मासा के लिए पहली भारतीय ग्रां प्री फ़ॉर्मूला वन प्रतियोगिता उतनी शुभ नहीं रही.

मासा की रेस के मध्य में लुईस हैमिल्टन की कार से टक्कर हुई और उसके थोड़ी ही देर बाद उन्हें रेस बीच में ही त्यागनी पड़ी.

National News inextlive from India News Desk