फॉर्च्यून ने जारी की 20 टेक्नोलॉजी गुरुओं

फॉर्च्युन मैगजीन ने 20 ऐसे लोगों की सूची जारी की है जिन्होंने टेक्नोलॉजी की दुनिया में अपनी शख्सियत कायम की. गौरतलब है कि इस लिस्ट में चार भारतीय भी शामिल हैं. इन भारतीयों ने सही समय पर ऐसे कदम उठाए जिनसे इन्हें दुनियाभर में सम्मान और रुतबा हासिल हुआ.

फॉर्च्यून टॉप 20 में शामिल होने वाले भारतीय

इस लिस्ट में शामिल होने वाले भारतीयों में हार्टनवर्क्स के को-फाउंडर अरूण मूर्ती, एयरबीएनबी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुरभि गुप्ता, अमेरिकन एक्सप्रेस में डेटा कैपेबिलिटी हेड स्वाती सिंह और रेंट द रनवे के चीफ विजय सुब्रमण्यम शामिल हैं.

कैसे पाई फॉर्च्यून टॉप 20 में जगह

फॉर्च्यून टॉप 20 में शामिल भारतीयों में शामिल अरुण मूर्ती ने अपने करियर की शुरूआत याहू से की थी जब वह हडूप प्रोटोटाइप बन रहा था. हडूप प्रोटोटाइप ऑपनसोर्स सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से डेटा कंट्रोलिंग और एक्सेस करने में मदद मिलती है. गौरतलब है कि मूर्ती की टीम को इस सॉफ्टवेयर को याहू वेब सर्च के लिए बनाना था. इसके बाद मूर्ती की टीम ने वर्कलोड मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया. यह सिस्टम हडूप के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह से काम करता है. इस लिस्ट में शामिल सुरभि गुप्ता ट्रेवल पोर्टल एयरबीएनबी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करती हैं. सुरभि गुप्ता ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस ग्रेजुएट को गुगल में काम करने के दौरान एयरबीएनबी की मदद से ट्रिप पर रिसर्च का अनुभव हासिल है. इनके अलावा स्वाती सिंह अमेरिकन एक्सप्रेस में बिग डेटा केपेबिलिटी और जीएमएस आईएम प्लेटफॉर्म्स की हेड हैं. इस लिस्ट में शामिल विजय सुब्रमण्यन रेंट द रनवे के चीफ एनालिस्ट ऑफिसर हैं. यह एक ऑनलाइन सर्विस है जिससे डिजायनर कपड़ों और एक्सेसरीज को रेंट पर लिया जा सकता है.

Business News inextlive from Business News Desk