Develop किया जा रहा tourism circuit
टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा देने में टूरिज्म सर्किट को अहम माना जाता है। सो स्टेट के कुछ सेलेक्टेड टूरिस्ट प्लेस को एक साथ कनेक्ट कर उसे टूरिज्म सर्किट के रूप में डेवलप किया जा रहा है, ताकि विजिट करने के दौरान टूरिस्ट कम से कम एक सर्किट में पडऩे वाले सभी टूरिस्ट स्पॉट तक वह पहुंच सकें।

होगा हर arrangements
टूरिज्म सर्किट को बेहतर रिस्पांस मिल सके, इसके लिए टूरिस्ट्स के लिए सभी अरेंजमेंट्स भी किए जा रहे हैैं। यहां उनके रहने, खाने के साथ ही हर तरह की प्रॉŽलम का सॉल्यूशन अवेलेबल कराया जा रहा है। इसके लिए होटल्स की भी प्लानिंग चल रही है। इसका एक कारण यह है कि स्टेट में फाइव स्टार होटल नहीं है। यहां ज्यादातर 3 व 4 स्टार होटल ही हैं।

हैं 8 होटल व 278 rooms

जाने वाले प्लेसेज स्टेट कैपिटल रांची के साथ ही जमशेदपुर, बोकारो व धनबाद में से कहीं भी न तो एक भी फाइव स्टार डिलक्स और न ही फाइव स्टार होटल हैं। इसके तहत रांची में एक फोर स्टार व एक थ्री स्टार, धनबाद में एक अनक्लासिफाइड, बोकारो में तीन थ्री स्टार के अलावा जमशेदपुर में एक फोर स्टार व एक टू स्टार होटल हैं। इस तरह टोटल आठ होटल्स में 278 रूम हैं।

चल रहा 40 spot का development work
स्टेट में चार टूरिज्म सर्किट आइडेंटिफाई किए गए हैैं और इनपर काम भी चल रहा है। इंडियन टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (आईटीडीसी) द्वारा 38 करोड़ रुपए की इस टूरिज्म सर्किट स्कीम पर काम किया जा रहा है। इसके तहत स्टेट के विभिन्न प्लेसेज पर सेलेक्टेड लगभग 40 टूरिस्ट स्पॉट का डवलपमेंट किया जाना है।


टूरिज्म सर्किट केंद्र प्रायोजित योजना है। आईटीडीसी द्वारा इसपर काम भी चल रहा है। लगभग 38 करोड़ रुपए की लागत से स्टेट के लगभग 40 टूरिस्ट स्पॉट का डेवलपमेंट किया जा रहा है।
-सुनील कुमार अंडर सेक्रेटरी, स्टेट टूरिज्म डिपार्टमेंट

Report by : jamshedpur@inext.co.in