-लंका के रमना में 14 अप्रैल को युवक की मिली थी लाश

-हत्या की आशंका पर पुलिस कर रही थी जांच, साउथ का रहने वाला था मृतक

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

लंका के रमना क्षेत्र में 14 अप्रैल को जली गुमटी में मिले 35 वर्षीय युवक के शव की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है। सीओ भेलूपुर अखिलेश सिंह के मुताबिक मृतक तमिलनाडू के मुत्तीहानपुरम, तूतीकोरन का निवासी एम पलाय नियांडी था।

गायब था होटल से

पुलिस के मुताबिक घटना से पांच दिन पहले मृतक हरिश्चंद्र घाट के पास एक होटल में ठहरा था। तीन दिन वह कमरे में रहा और उसके बाद वहां से बिना बताए गायब हो गया था। होटल कर्मियों ने समझा कि कहीं घूमने गया होगा। दो दिन बाद भी नहीं लौटा तो तो उन्होंने भेलूपुर पुलिस को सूचना दी थी। उधर रमना क्षेत्र में घटना वाले दिन अलसुबह एक जली हुई गुमटी व युवक का शव मिला था। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि गुमटी टेंगरा मोड़ के पास से ली गई थी और उसे पिकअप से रमना क्षेत्र में रखा गया था। गुमटी बेचने वाले व पिकअप चालक ने पुलिस को पूछताछ में गुमटी रखवाने वाले के बारे में दक्षिण भारतीय होने के संकेत दिए थे। इसी आधार पर पुलिस ने होटल के उस कमरे की तलाशी ली जहां से युवक गायब हो गया था। कमरे से आंध्रा बैंक का पासबुक व पता मिला। पुलिस ने पते पर संपर्क किया तो जानकारी मिली कि युवक के छह भाई-बहन हैं। उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी और बिना बताए घर से निकल गया था। उससे परिवार वाले वास्ता भी नहीं रखना चाहते हैं। पासबुक में लगी फोटो से ही उसकी बहन ने शिनाख्त की। हालांकि पुलिस के सामने शिनाख्त के बाद अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि उसके साथ घटना किसी ने की है या खुद उसने मौत को गले लगा लिया। एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि डीएनए के लिए नमूना भी सुरक्षित रखा गया है। जरूरत पड़ी तो जांच कराकर शिनाख्त की पुष्टि भी कराई जाएगी।