-छात्रों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति, आडियंस ने सराहा

-हंड्रेड परसेंट अटेंडेंस देने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित

ALLAHABAD: वाईएमसीए सेन्टनरी स्कूल एंड कालेज में शुक्रवार को दिन बिलकुल अलग रहा। स्टूडेंट्स के साथ ही टीचर्स भी फुल मस्ती के मूड में नजर आए। मौका था स्कूल में फाउण्डर्स डे सेलिब्रेशन का। इस मौके पर छात्रों ने सांस्कृति प्रस्तुतियों से आडियंस को झूमने पर मजबूर कर दिया। शुरुआत ईश्वरीय वंदना से हुई। स्कूल के कायर ग्रुप ने कालेज एंथम युवा क्रीस्ट विद्यालय की प्रस्तुति दी। कालेज कैप्टन तुहिना सिंह ने फाउंडर्स डे पूर्व प्रिंसिपल अनुराग मसीह के जन्म दिवस के रूप में मनाने की जानकारी दी।

जीना यहां मरना यहां

इस मौके पर करण कुमार ने फेमस सांग जीना यहां मरना यहां को कीबोर्ड पर प्रस्तुत करके सबका ध्यान खींचा। आडियंस ने जोरदार क्लैपिंक देकर चीयर्स किया। केजी के स्टूडेंट्स ने रेहम टाइम की प्रस्तुति दी। उनका बार्बी व‌र्ल्ड डांस भी इंप्रेसिव रहा। क्लास फोर्थ व सिक्स के स्टूडेंट्स ने आसमान में महल हिन्दी प्ले की प्रस्तुति दी। सेंटर ऑफ अट्रैक्शन नाइंथ व टेंथ के स्टूडेंट्स द्वारा पेश किया गया व्हील्स ऑफ टाइम रहा। जिसने उन्हें बीते युग के सदाबहार एवं अविस्मरणीय समय का स्मरण कराया। इस मौके पर केजी और फ‌र्स्ट से लेकर 12 क्लास के उन स्टूडेट्स को एवार्ड दिया गया, जिन्होंने परीक्षाओं के दौरान शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करायी और शैक्षिक उत्कृष्टता दिखाई। स्कूल की रिटायर्ड प्रिंसिपल जेएल मजूमदार को नि:स्वार्थ सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। चीफ गेस्ट वाईएमसीए प्रेसीडेंट रेआरएके जोसेफ, वाईस प्रेसिडेंट ए जोसेफ, डायरेक्टर बीटी मसीह, एसोसिएट डायरेक्टर डॉ। सरला मसीह, प्रिंसिपल रीमा मसीह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।