-कड़ी सुरक्षा में नैनी जेल से लखनऊ विधि विज्ञान प्रयोगशाला पहुंचाए गए

- गायब किशोरी को लेकर आज से होगा नार्को टेस्ट, किशोरी को लेकर होंगे सवाल

ALLAHABAD: हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी अब तक धूमनगंज की अगवा किशोरी का सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस अब आरोपियों का नार्को टेस्ट करा रही है। मंगलवार को पुलिस ने चार आरोपियों को नैनी सेंट्रल जेल से कड़ी सुरक्षा में बाई रोड लखनऊ भेज दिया। विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ में आरोपियों का नार्को टेस्ट होना है।

धूमनगंज से अगवा किशोरी का मामला पुलिस के गले की फांस बन गया है। सुराग को तरस रही पुलिस नैनी जेल में बंद आरोपी नौशाद, लोढ़ा, अबूबकर और गफूर उर्फ असद का नार्को टेस्ट करा रही है। सीओ सिविल लाइंस श्रीश चंद्र के मुताबिक, चारों को लखनऊ भेज दिया गया। इनसे सुराग न मिला तो दूसरे आरोपियों को नार्को के लिए भेजा जाएगा।

आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट

अगवा किशोरी के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी। सीओ सिविल लाइंस श्रीश चंद्र के मुताबिक, आरोपी लोढ़ा, अरशद, नौशाद, गफूर, शूरू उर्फ शानू, उसकी मां अनवरी और पप्पू उर्फ इम्तियाज के खिलाफ दुष्कर्म और अगवा करने के मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है।