छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : पुलिस ने कई वारदात में वांछित हार्डकोर नक्सली महाराज प्रमाणिक की चार एकड़ जमीन सोमवार को कुर्क कर ली। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गई। पुलिस ने ईचागढ़ थाना क्षेत्र के दारूदा में उसकी पैतृक जमीन की नापी कर उसके चारों ओर लाल झंडा लगा दिया। साथ ही कुर्क करने से संबंधित सूचना लगा दी गई।

चल रहा है फरार

चांडिल डीएसपी संदीप भगत ने बताया कि हार्डकोर नक्सली महाराज प्रमाणिक चौका थाना में दर्ज कांड संख्या 65/16 एवं धारा 147, 148, 149, 435 एवं 342 व 17 सीएलए एक्ट तथा 13 यूएपी का अभियुक्त है। फिलहाल वह फरार है। न्यायालय के आदेश पर उसकी अचल संपत्ति कुर्क की गई। उसके पैतृक गांव ईचागढ थाना के दारूदा स्थित उसकी अचल संपत्ति लगभग चार एकड़ जमीन को कुर्क किया गया।

कोई जमा नहीं सकता अधिकार

डीएसपी ने बताया कि फिलहाल महाराज प्रमाणिक की चार एकड़ जमीन सरकार के अधीन है, उस पर कोई भी अपना अधिकार नहीं दिखा सकता है। इस कार्रवाई में एएसपी (अभियान) प्रियरंजन, डीएसपी संदीप भगत, परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक सुमित सौरभ लाकड़ा, ईचागढ़ सीओ गणेश महतो, चौका थाना प्रभारी तुलेश्वर प्रसाद कुशवाहा, ईचागढ थाना प्रभारी रायतु होनहागा समेत बड़ी संख्या में जवान मौजूद थे।

9999