गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी
घटना मंडे की है। गोलमुरी पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग पिस्टल के साथ जुगसलाई पहुंचे हैैं और वहां उसकी सौदेबाजी की जा रही है। यह सूचना तत्काल जुगसलाई थाना प्रभारी को दी गई। इसके बाद गोलमुरी व जुगसलाई पुलिस ने एक साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की।

20 हजार रुपए में होता था pistol का सौदा
ये सभी यहां पिस्टल बेचने के लिए पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक ये लोग एक पिस्टल का सौदा 20,000 रुपए में करते थे। ये लोग कस्टमर को अधिक से अधिक रुपए में पिस्टल बेचने की कोशिश करते थे। कई बार तो ऑर्डर के हिसाब से भी आम्र्स की सप्लाई की जाती थी।

Truck lifting करता था राकेश
हथियारों की सौदेबाजी में पकड़े गए युवकों का पुराना क्रिमिनल बैकग्राउंड भी है। जुगसलाई निवासी राकेश जायसवाल उर्फ कल्लू फोर व्हीलर लिफ्टिंग करता था। वह खासकर ट्रक जैसे बड़े व्हीकल पर ही हाथ साफ करता था। बाद में वह हथियार के कारोबार से भी जुड़ गया। इस बीच पुलिस को मिली सूचना के बाद वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

बन रहे मुंगेर में लेकिन print है made in italy
पुलिस के मुताबिक इन पिस्टल पर मेड इन अमेरिका व मेड इन इटली लिखा हुआ है, लेकिन ये मुंगेर के बने हुए हैं। जानकारी के मुताबिक मुंगेर में अवैध हथियारों की मेकिंग होती है और वहीं से इसकी चारों ओर सप्लाई हो रही है।

दो पिस्टल व कारतूस के साथ 4 arrest
पुलिस ने मौके पर सी तीन युवकों काशीडीह निवासी राकेश जायसवाल, जुगसलाई निवासी कलीम मल्लिक व रामगढ़ निवासी सुशील चक्रवर्ती को अरेस्ट किया है। बाद में उनसे पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस ने कदमा निवासी पंकज कुमार को भी अरेस्ट किया। पुलिस ने इनके पास से 2 पिस्टल व कारतूस रिकवर किया है।

सूचना मिली थी कि कुछ लोग हथियारों की सौदेबाजी कर रहे हैं। छापेमारी कर तीन लोगों को हथियार के साथ अरेस्ट किया। उनकी निशानदेही पर चौथे की अरेस्टिंग हुई।
इन्दू भूषण ओझा, थाना प्रभारी, गोलमुरी

Report by: goutam.ojha@inext.co.in