- काउंसिलिंग से प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा फार्म भरने की अनुमति

- चार अप्रैल से 10 अप्रैल तक भरे जाएंगे आनलाइन परीक्षा फॉर्म

Meerut। सीसीएस यूनिवर्सिटी व संबंधित कॉलेजों में बीएड सत्र 2015-17 की मुख्य परीक्षा के लिए आनलॉइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित हो गई है। चार अप्रैल से छात्र छात्राएं यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर आनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। दस अप्रैल तक परीक्षा फॉर्म और ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा किए जाएंगे।

12 अप्रैल से जमा होंगे फॉर्म

बीएड के पूरी तरह से भरे हुए परीक्षा फॉर्म कॉलेज और संस्थान में 12 अप्रैल तक जमा किए जाएंगे। कॉलेज और संस्थानों की ओर से सीसीएसयू के बीएड परीक्षा अनुभाग में 16 अप्रैल तक जमा करेंगे। सीसीएसयू ने बीएड परीक्षा फॉर्म भरने के लिए केवल उन्हीं स्टूडेंट्स को अनुमति दी है, जिन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से आयोजित बीएड की प्रवेश परीक्षा दी और काउंसिलिंग के माध्यम से प्रवेश लिया। सीसीएसयू ने परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा भूतपूर्व छात्रों की परीक्षा, बैक पेपर परीक्षा यानि बीएड सत्र 2014-15 काउंसिलिंग से प्रवेश लिए छात्र छात्राएं, बीएड सत्र 2013-14 की केवल भूतपूर्व छात्र केवल काउंसिलिंग से प्रवेशित छात्र-छात्राएं, बीएड सत्र 2014-15 के 75 फीसदी उपस्थिति पूरी करने वाले छात्र-छात्राएं बीएड के परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा ईशान इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ग्रेटर नोएडा के बीएड सत्र 2013-14 के अल्पसंख्यक कोटे में प्रवेश लिए छात्र भी परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे।

ये है वेबसाइट

आनलाइन परीक्षा फॉर्म के लिए डब्लूडब्लूडब्लू डॉट सीसीएसयूवेब डॉट इन पर ऑनलाइन भरे जाएंगे।