- तीन मजदूर लापता, एक की हालत गंभीर, एसकेएमसीएच में एडमिट

MUZAFFARPUR/PATNA: मुजफ्फरपुर के बोचहां थाना क्षेत्र के बाजितपुर चकनुरन में चिप्स-स्नैक्स फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इसमें चार मजदूर जिंदा जल गए, जबकि तीन लापता हैं। इनकी तलाश की जा रही। घटना के वक्त सभी वहां कार्य कर रहे थे। फैक्ट्री का अधिकतर सामान जलकर राख हो गया। डीएम मो। सोहैल, एसएसपी मनोज कुमार समेत कई प्रशासनिक अधिकारी कैंप कर रहे। मलबा हटाने के लिए रेस्क्यू टीम काम कर रही। घटना में दो पिकअप वैन और दो बाइक भी जलकर राख हो गई। बताया गया कि सोमवार की अल सुबह चार बजे तिरहुत फूड प्रोडक्शन नामक फैक्ट्री में आग लग गई। इसमें चिप्स और स्नैक्स आदि बनाए जाते थे। आग मुख्य और पिछले गेट से लगी थी।

सिलेंडर से लगी आग

फैक्ट्री में रखे गैस सिलेंडर में आग पकड़ने से स्थिति और भयावह हो गई। इनके फटने से आग फैक्ट्री के चारों तरफ फैल गई। फैक्ट्री में रखे सभी सामान जल कर राख हो गए। करीब चालीस करोड़ रुपये की संपत्ति जलने की बात कही जा रही। पता चला कि करीब तीस मजदूर फैक्ट्री में काम करते थे। झुलसे मजदूरों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। इनमें बैजू बैठा, अभिषेक पासवान, पप्पू, सुशील पासवान आदि हैं।

अधिकारियों के साथ काफी संख्या में पुलिस फोर्स और रेस्क्यू टीम ऑपरेशन में जुटी है। मलबे को हटाकर शव खोजे जा रहे। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मजदूरों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दस्ता ने आग पर काबू पाया। दूसरी ओर घटना की जानकारी पर पूर्व मंत्री रमई राम, बोचहां विधायक बेबी कुमारी, जिला पार्षद मो। असलम अंसारी समेत कई जनप्रतिनिधि वहां पहुंचे। मुजफ्फरपुर के डीएम मो। सोहैल ने बताया हादसे में चार लोगों की मौत हुई है।