मची अफरातफरी 

पटेलनगर बाजार चौकी से लगभग सौ मीटर की दूरी पर पुलिस की पुरानी बैरक है। बैरक के काफी पुरानी होने के कारण पुलिस डिपार्टमेंट अब उसे यूज नहीं करता। वहीं स्थानीय बच्चे उसमें हर शाम को खेलने के लिए जुटते हैं। थर्सडे दोपहर लगभग चार बजे के करीब भी बच्चों का बैरक पर खेलने के लिए आना शुरू हो गया। अभी चार ही बच्चे बैरक के नीचे पहुंचे थे कि अचानक लिंटर भरभरा कर गिर गया। ब्लास्ट जैसी आवाज सुनकर पूरे क्षेत्र के लोग घरों से बाहर निकल गए। बाहर धूल के गुब्बार देखकर एरिया में अफरातफरी मच गई।

हॉस्पिटल में एडमिट

पास में ही मौजूद पटेलनगर बाजार चौकी ने तुरंत सूचना फ्लैश कर दी। सूचना मिलते ही एसपी सिटी जसवंत सिंह और सीओ सदर नवनीत सिंह भुल्लर मय फोर्स मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया। क्षतिग्रस्त लिंटर की चपेट में आकर चार बच्चे घायल हो गए। घायलों में सोहन वर्मा पुत्र राजकुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट के लिए पहुंचाया गया है. 

कटर का यूज

उधर, देर रात तक पुलिस फोर्स लिंटर के नीचे बच्चों के दबे होने की आशंका के चलते बचाव कार्य में जुटी रही। एसपी सिटी जसवंत सिंह ने बताया कि घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। पुलिस आयरन कटर से पूरे लिंटर को काट रही है, ताकि नीचे दिख सके कि कोई दबा तो नहीं है।

तमाशबीन बन गए समस्या

बच्चों के लिंटर के नीचे दबे होने की आशंक के चलते बाचाव कार्य में लगी पुलिस को काफी दिक्कत उठानी पड़ी। दिक्कत का कारण बने तमाशबीन। तमाशबीन मौके पर जुटने लगे और बचाव कार्य में बाधा पहुंचाने लगे। पुलिस के कई बार आग्रह करने के बावजूद लोग वहां से जाने को तैयार नहीं हुए। आखिर में पुलिस अधिकारियों की सख्ती के बाद पुलिस ने सभी को वहां से हटाया।