JAMSHEDPUR: जमशेदपुर पुलिस ने झपटमार गिरोह के चार बदमाशों को दबोचने में कामयाबी पाई। सबों की गिरफ्तारी सिदगोड़ा थाना क्षेत्र से हुई। पकड़े गए बदमाश मोबाइल, पर्स और सोने की चेन छिनतई करने वाले गिरोह के सदस्य हैं। गिरफ्तार बदमाशों में सिदगोड़ा रोड नंबर 11 के सुमित कुमार राउत, मुकेश कुमार राउत, स्टेशन रोड संकटा पेट्रोल पंप के पास रहनेवाले जयदीप कुमार चंद्र और सिदगोड़ा डी ब्लाक गांधी रोड के राहुल सिंह शामिल हैं। पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से इन सबों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई। खास बात यह भी रही कि पकड़े गए गिरोह के सदस्यों की निशानदेही पर छीना गया मोबाइल, छिनतई में इस्तेमाल रॉड और मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं। सभी नशे के आदी बताए गए हैं। नशे के लिए ही ये छिनतई जैसे अपराध को अंजाम देते थे।

मुख्यालय एक के डीएसपी ने बताया कि सिदगोड़ा एल रोड नंबर 11 निवासी किशुन राम अपने घर के पास 27 अगस्त की शाम सुमित कुमार राउत के साथ टहल रहे थे। इस बीच सुमित ने यह कहते हुए उनसे मोबाइल ले लिया कि उसे किसी से बात करनी है। इसी बीच मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश आए और उससे मोबाइल छीनकर ले भागे। सुमित कुमार राउत गिरोह के सदस्यों के साथ मिला हुआ था। किशुन राम से छीने गए मोबाइल से फोन कर गिरोह के सदस्य 60 हजार रुपये रंगदारी की मांग कर रहे थे। शिकायत पर पुलिस टीम ने जाल बिछाया। रंगदारी और छिनतई करने वाले पकड़ लिए गए।