- फर्जी दस्तावेजों से बिहार में 19 असलहे बेचने का आरोप, कानपुर यूनिट ने की गिरफ्तारी

KANPUR:

फर्जी कागजात बनवा कर बिहार व दूसरे राज्यों में क्9 असलहे बेचने के आरोप में मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एटीएस की कानपुर यूनिट ने शहर के चार बड़े आ‌र्म्स डीलर्स को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि चारों फर्मो ने बिहार मुंगेर निवासी राजकिशोर राय के साथ मिल कर फर्जी दस्तावेजों के जरिए ख्0क्ब् से ख्0क्म् के बीच शस्त्र लाइसेंस बनवाए। जांच पड़ताल में इन गन हाउसों के रिका‌र्ड्स में भारी गड़बडि़यां मिली। बिना ट्रैवल लाइसेंस के दूसरे राज्यों में हथियार बेचे गए। फर्जी अथॉरिटी लेटर से किसी और का असलहा किसी दूसरे शख्स को बेच दिया गया। असलहा आफिस में भी फर्जी एनओसी व दस्तावेजों में दलाल के जरिए गड़बड़ी की गई। आईजी एटीएस असीम अरूण ने गिरफ्तारी की पुष्टि की। सीओ एटीएस मनीष सोनकर ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज हुआ है।

इनकी हुई गिरफ्तारी

क्- विजय खन्ना, खन्ना आर्मरी

ख्-अमरजीत नियोगी- एके नियोगी एंड कंपनी

फ्-जैनुल आबदीन,पूर्वाचल गन हाउस

ब्- राजीव शुक्ला, जय जवान आ‌र्म्स डीलर