lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : कानपुर में आतंकी घटना अंजाम देने की साजिश रचने वाले हिजबुल आतंकी कमरुज्जमा उर्फ डॉ। हुरैरा के चार मददगारों को सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इस नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए कुल आठ लोग  गिरफ्तार किये जा चुके है। सोमवार को असम पुलिस ने नौगांव जिले से रियाजुद्दीन उर्फ रियाज तथा हौजाई जिले से बहिरुल इस्लाम व जैनुल अहमद को अरेस्ट किया है। इसके अलावा डॉ। हुरैरा के भाई शफीकुल इस्लाम को भी असम पुलिस ने दबोच कर अदालत में पेश किया गया जहां से उसे दस दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेज दिया गया। अब असम पुलिस और एनआईए के अलावा यूपी एटीएस भी इन सब से पूछताछ करेगी।

असम तक क्यों फैलाया नेटवर्क
उल्लेखनीय है कि डॉ. हुरैरा को एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद लगातार उसके साथियों को भी दबोचा जा रहा है। एटीएस के अधिकारी उससे लगातार पूछताछ कर बाकी साथियों के नाम उगलवा रहे हैं। एटीएस जम्मू-काश्मीर पुलिस के संपर्क में भी है और हुरैरा से मिली जानकारियों को साझा कर रही है। वहीं दूसरी ओर काश्मीर में सक्रिय हिजबुल नेटवर्क का असम तक विस्तार होने के प्रमाण मिलने से सुरक्षा एजेंसियां सकते में आ गयी हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि हिजबुल नार्थ ईस्ट में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहा है।

पता लगाने की कोशिश
एनआईए समेत सभी एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश में हैं कि आखिर इनका मकसद क्या है। कहीं हिजबुल नार्थ ईस्ट में सक्रिय आतंकी संगठनों के साथ मिलकर कोई बड़ी साजिश तो नहीं रच रहे। इसे ध्यान में रखकर एनआईआर और जम्मू काश्मीर पुलिस ने इस पूरे नेटवर्क की गहराई से पड़ताल करनी शुरू कर दी है। डॉ. हुरैरा से भी इस बाबत सख्त पूछताछ जारी है पर उसके बेहद शातिर होने की वजह से कोई अहम जानकारी हाथ नहीं लग रही। हालांकि एजेंसियों को उम्मीद है कि उसका बड़ा भाई शफीकुल इस बाबत अहम सूचनाएं दे सकता है।

ABVP का डर! JNUSU चुनाव में लेफ्ट समर्थित छात्र इकाइयों ने एकजुट हो बनाया ULA

JNU: अब लव जिहाद पर बनी फिल्म की स्क्रीनिंग से बिगड़ा माहौल, छात्र संगठनों में हुई हाथापाई

Crime News inextlive from Crime News Desk