-समुचित कारण बताए बिना डीएम को अवकाश न देने के निर्देश

PATNA: बिहार के 534 में से 456 प्रखंडों के बीडीओ शुक्रवार से अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। सभी अपने-अपने डीएम को इसके लिए आवेदन दे चुके हैं। इधर ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव राधा किशोर झा ने राज्य के सभी डीएम को निर्देश दिया है कि बीडीओ का अवकाश बिना समुचित कारण स्वीकृत न करें। अगर कोई बीडीओ अनाधिकृत रूप से अबसेंट रहता है तो उससे स्पष्टीकरण पूछते हुए कार्रवाई करें। निर्देश में कहा गया है कि किसी भी परिस्थिति में विभागीय कार्यो के निष्पादन में कठिनाई नहीं होनी चाहिए। आवश्यकता पर बीडीओ के प्रभार की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करें। ग्रामीण विकास योजना के तहत कई महत्वपूर्ण योजनाएं चल रही हैं। इससे प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छता अभियान, विधि-व्यवस्था और लोकसभा चुनाव की तैयारियां आदि प्रभावित हो सकती हैं।