फोर्च्यून की लिस्ट में चार इंडियंस

वर्ल्ड फेमस मैगजीन फॉर्च्यून ने दुनिया के मजबूत व्यापारियों की लिस्ट में भारत के चार व्यापारियों और एंट्रप्रिन्योर्स को शामिल किया है. गौरतलब है कि फॉर्च्यून की इस लिस्ट को बिजनेस हल्कों में काफी लोकप्रियता हासिल है. मैगजीन ने अपने इस इश्यू में इंडियन ई-कॉमर्स कंपनी स्नेपडील के को-फाउंडर कुनाल बहल, हावर्ड यूनिवर्सिटी में ईकॉनोमिक प्रोफेसर राज चेट्टी, माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा और ट्विटर जनरल विजया गाड़े को शामिल किया गया है.

फॉर्च्‍यून की शक्तिशाली बिजनेस लीडर्स लिस्‍ट में स्‍नेपडील और माइक्रोमैक्‍स समेत चार भारतीय शामिल

किस नंबर पर आए हैं इंडियंस

फॉर्च्यून की 40 लोगों की लिस्ट में कुणाल बहल 25वें स्थान पर, माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा 21वें स्थान पर, प्रोफेसर राज चेट्टी 16वें स्थान पर और विजया गाड़े 28वें स्थान पर आए हैं. अगर इस लिस्ट में सबसे ज्यादा पॉवरफुल बिजनेसमैन के बारे में बात की जाए तो लिस्ट में नंबर वन पर अमेरिकी कंपनी उबेर के को-फाउंडर ट्रेविस कैलानिक और एयरबीएनबी के सीईओ ब्रायन चेस्की टॉप पर हैं. इसके बाद फेसबुक फाउंडर मार्क जुकरबर्ग, इटली के युवा प्राइम मिनिस्टर मेंटियो रेंजी तीसरे नंबर पर हैं.

फॉर्च्‍यून की शक्तिशाली बिजनेस लीडर्स लिस्‍ट में स्‍नेपडील और माइक्रोमैक्‍स समेत चार भारतीय शामिल

वॉट्सएप फाउंडर और याहू की सीईओ भी लिस्ट में

फॉर्च्यून की इस लिस्ट में याहू की 38 वर्षीय सीईओ मैरिसा मेयर छठवें स्थान पर आई हैं. गौरतलब है कि एक समय में मैरिसा फेसबुक में काम करने वाली शुरुआती इंप्लॉइज में से एक थीं. वह उस टीम का हिस्सा थीं जब फेसबुक में मार्क जुकरबर्ग की शुरुआती टीम ही काम करती थी. इस लिस्ट में वॉट्सएप के 38 वर्षीय फाउंडर जैन कुम भी शामिल हैं. इनके अलावा ट्विटर के को-फाउंडर 37 वर्षीय जैक डोर्सी को लिस्ट में 11वां स्थान मिला है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk