वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लायड की अध्यक्षता वाले चयन पैनल ने सोमवार को इस टीम की घोषणा की. टीम के कप्तान और विकेटकीपर धोनी हैं. इस टीम में शामिल अन्य भारतीय वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और जहीर खान हैं.एकदिवसीय क्रिकेट में बल्लेबाजी के तमाम रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले तेंदुलकर और गौतम गंभीर वनडे टीम ऑफ द ईयर में जगह नहीं बना पाए. हालांकि उन्हें वर्ष के सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामित किया गया है.

लॉयड ने कहा, "वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टीम से भारत की सफलता का पता चलता है जिसमें उसके चार खिलाड़ी धोनी, सहवाग, युवराज और जहीर शामिल हैं. युवराज तो विश्व कप में "मैन ऑफ द टूर्नामेंट" रहे थे, जबकि धोनी फाइनल में "मैन आफ द मैच" रहे थे." विश्व कप में उपविजेता रही श्रीलंकाई टीम के तीन खिलाड़ियों को इस टीम में जगह मिली है. कुमार संगकारा और तिलकरत्ने दिलशान अंतिम एकादश में शामिल हैं, जबकि लसिथ मलिंगा 12 वें खिलाड़ी हैं.

इस टीम को जिस पैनल ने चुना उसमें लॉयड के अलावा पूर्व पाकिस्तानी कप्तान जहीर अब्बास, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक गैटिंग, न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाज डैनी मोरिसन और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज पाल एडम्स शामिल हैं.इंग्लैंड की टीम इस समय सफलता के नए आयाम कायम कर रही है, लेकिन उसकी तरफ से सिर्फ ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में टीम में जगह बना पाए. टीम में दक्षिण अफ्रीका के एबी डी विलियर्स और डेल स्टेन, आस्ट्रेलिया के शेन वाटसन और पाकिस्तान के उमर गुल शामिल हैं.