15वें नंबर पर पीएम मोदी

फोर्ब्स ने मोदी के बारे में कहा है कि भारत का नया रॉकस्टार बॉलीवुड से नहीं है बल्कि वह तो नए भारतीय पीएम हैं तो मई में हुए आम चुनावों में भारी जीत के साथ प्रधानमंत्री का पद संभाला है. मैगजीन कहती है कि मोदी गांधी परिवार के लंबे शासन के बाद बीजेपी को सत्ता में लेकर आए हैं. हालांकि मैगजीन ने मोदी को एक हिंदु राष्ट्रवादी नेता बताया है और गुजरात दंगों का संदर्भ दिया है जब मोदी गुजरात के सीएम थे. इसके साथ ही अमेरिकी मैगजीन ने कहा कि मोदी को उनके गृहराज्य गुजरात में बड़ी पुनर्निमाण परियोजनाएं चलाने का श्रेय जाता है. इसके अलावा मोदी द्वारा आर्थिक कायाकल्प के वादे का भी जिक्र किया गया है.

फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल चार भारतीय...देखें तस्वीरें

36वे नंबर पर अंबानी

पेट्रोकैमिकल्स मैन्युफैक्चरिंग से लेकर ऑयल एवं गैस प्रॉडक्शन, वायरलैस जैसे क्षेत्रों में फैले व्यापार के मुकेश अंबानी ने फोर्ब्स मैगजीन की ताकतवर लोगों की लिस्ट में 36वां स्थान सुरक्षित करने में सक्षम हुए हैं. मुकेश अंबानी भारत में पिछले आठ सालों से सबसे ज्यादा अमीर व्यक्ति बने हुए हैं. इसके अलावा रिलायंस ग्रुप ने हाल ही में मीडिया आउटलेट नेटवर्क 18 को $655 मिलियन में खरीदा है. भारत में फोर्ब्स मैगजीन का प्रकाशन नेटवर्क 18 द्वारा ही किया जाता है.

57वे नंबर पर मित्तल

आर्सेलर मित्तल के चैयरमेन और सीईओ और दुनिया के सबसे बड़े स्टील उत्पादक के रूप में फेमस लक्ष्मीपति मित्तल को फोर्ब्स की पावरफुल लोगों की लिस्ट में 57वां स्थान मिला है. गौरतलब है कि मित्तल के पास भारतीय नागरिकता के साथ भारत में पांचवे सबसे ज्यादा अमीर व्यक्ति की पहचान है.

64वें नंबर पर नाडेला

माइक्रोसॉफ्ट के नए चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर सत्या नाडेला ने भी फोर्ब्स के ताकतवर लोगों की लिस्ट में 64वां स्थान प्राप्त किया है. गौरतलब है कि नाडेला माइक्रोसॉफ्ट के तीसरे सीईओ हैं. इससे पहले स्टीव वाल्मर माइक्रोसॉफ्ट की सीईओ थे और वाल्मर से पहले कंपनी फाउंडर बिल गेट्स कंपनी के सीईओ थे. नाडेला को हाल ही में महिला सहकर्मियों के बारे में भद्दा कमेंट करने के लिए अपनी कंपनी की महिला कर्मियों से माफी मांगनी पड़ी थी.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk