बिष्टुपुर थाना एरिया स्थित धतकीडीह में ट्यूजडे को एक कार चालक ने लापरवाही से ड्राइव करते हुए कई लोगों को इंजर्ड कर दिया। घायलों की हालत काफी गंभीर है। एक्सीडेंट के बाद कार का ड्राइवर भागने में सफल रहा, हालांकि आक्रोशित लोगों ने कार को आग के हवाले कर दिया।

हाई स्पीड में थी स्वीफ्ट
इन्फॉर्मेशन ने मुताबिक स्वीफ्ट चालक डीबीएमएस स्कूल की ओर से काफी स्पीड में ड्राइवर करते हुए चला जा रहा था। स्पीड इतनी तेज थी कि ड्राइव करने वाले ने कार से अपना कंट्रोल खो दिया।

दो बाइक व राहगिरों को मारी टक्कर
रास्ते में बेल्डीह लेक के पास कार चालक ने पहले दो बाइक में टक्कर मारी, फिर उसने रोड के किनारे पैदल जा रहे कुछ लोगों को भी ठोका। इसके बाद कार अनकंट्रोल्ड होकर एक पेड़ से टकरा कर पलट गई।

चारों घायलों की हालत गंभीर
एक्सीडेंट में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें धतकीडीह निवासी अफसर, आदिल, जैद व एक अन्य शामिल है। सभी घायलों को ट्रीटमेंट के लिए स्थानीय लोगों की हेल्प से टाटा मेन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका ट्रीटमेंट चल रहा है।

लोगों ने किया हंगामा, कार में लगाई आग
इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने वहां हंगामा शुरू कर दिया। लोगों ने स्वीफ्ट कार में आग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। देर रात तक हंगामा व लोगों को समझाने का दौर चलता रहा। लोग आरोपी को अरेस्ट कर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।