- दुकानदारों को दी गई सख्त चेतावनी

- डीजीपी के आदेश पर चल रहा अभियान

GORAKHPUR: शहर के होटलों-ढाबों पर काम कर रहे चार बच्चों को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने छुड़ाया। शनिवार को बरामद किए गए बच्चों को उनके परिजनों के पास भेजने के लिए पुलिस ने चाइल्ड लाइन में रखा है। पुलिस का कहना है कि बच्चों से गाड़ी धुलाई और होटल पर काम लिया जा रहा था। दुकानदारों को हिदायत दी गई है कि दोबारा कोई बच्चा काम करता मिला तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ऑपरेशन मुस्कान के तहत तलाश

डीजीपी ने ऑपरेशन मुस्कान चलाकर बच्चों की तलाश करने को कहा है। शनिवार को एएचटीयू के एसआई भगवान सिंह, एचसीपी ब्रदी प्रसाद, संतोष कुमार, बृजेश कुमार, कांस्टेबल शैलोक यादव, सर्वजीत यादव गश्त पर निकले थे। इस दौरान पुलिस ने बेतियाहाता, अलहदादपुर सहित कई जगहों पर अभियान चलाया। बेतियाहाता स्थित विशाल मोटर साइकिल धुलाई सेंटर, अलहदादपुर के रिशु मिष्ठान भंडार और जमना लाल बजाज पार्क बेतियाहाता पार्क में यादव डोसा भंडार पर काम कर रहे चार बच्चों को बरामद किया। पुलिस का कहना है कि काम-काज में लगे सभी बच्चे नौ साल के हैं। उनसे कम मजदूरी देकर काम लिया जा रहा था। बच्चों के परिजनों को सूचना देकर सभी को चाइल्ड लाइन में रखा गया है।