-चोरी की पांच बाइक बरामद, प्रतापगढ़ जिले में बेचा करते थे चोरी की बाइक

-वाहन चेकिंग के दौरान धूमनगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

ALLAHABAD: वाहन चेकिंग के दौरान धूमनगंज पुलिस ने रविवार को शहर में बाइक चुराने वाले गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों के जरिए बताए गए ठिकाने से पुलिस ने चोरी की पांच बाइकें भी बरामद कर ली है। चोरों ने कबूल किया है कि वे यहां से चुराई गई बाइक को प्रतापगढ़ जिले में एक ऑटो मैकेनिक सेंटर पर बेचा करते थे। पुलिस लाइंस में मामले का खुलासा करते हुए मीडिया को बताया गया कि अब पुलिस उस मोटर मैकेनिक की तलाश में है।

तमंचा व कारतूस भी मिले

पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान शहर में वाहन चुराने वाले चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए चोरों में शिरीष तिवारी, अमन राज पांडेय व संजय यादव प्रतापगढ़ जिले के हैं। जबकि हिमांशु सोनकर धूमनगंज का है। एक अभियुक्त ललित राव भागने में सफल रहा। पुलिस फरार हुए चोर की तलाश में जुट गई है। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की पांच बाइकें बरामद कर ली है। चोरों के पास से एक अदद तमंचा व कारतूस के साथ छह देशी बम भी बरामद हुए हैं। पूछताछ में अमन राज ने पुलिस को बताया कि गिरोह के लोग इलाहाबाद वाहन चोरी करते थे। चोरी की गई बाइक को वे प्रतापगढ़ के बाघराय में स्थित राव ऑटो मैकेनिक सेंटर के मालिक को बेचते थे। इससे मिलने वाले पैसे को वे आपस में बराबर-बराबर बांट लिया करते थे।