मेजा में में आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम, पुलिस की गाडि़यों में तोड़फोड़ देर रात तक लोगों को समझाने में जुटे रहे पुलिस के अधिकारी, नहीं बन सकी थी बात allahabad@inext.co.in ALLAHABAD: जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में मंगलवार को चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी। जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने खबर मृतकों के परिजनों को दी। खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मैजिक की टक्कर से मेजा में हुई दो युवकों की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ। मैजिक ने बाइक सवारों को रौंदा मेजा के बेलौहा गांव निवासी परमानंद पटेल के बड़े बेटे सूरज की सगाई थी। सगाई के बाद दीपक चचेरे भाई सुमित व राजेश के साथ मेजा रोड बाजार गया। वहां से सामान खरीदने के बाद तीनों एक ही बाइक से वापस लौट रहे थे। गांव के सामने पेट्रोल पंप के पास मैजिक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दीपक पटेल पुत्र परमानंद व सतीश पुत्र विशुनलाल को कुचलते हुए मैजिक सहित चालक फरार हो गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरे राजेश पटेल पुत्र हिंच लाल की हालत गंभीर बताई गई। हादसे के बाद नाराज लोगों ने चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे सिपाहियों की पिटाई करते हुए लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस की जीप समेत कई वाहन में तोड़फोड़ भी की। देर रात तक इंस्पेक्टर मेजा शिवसागर पांडेय समेत कई थाने की फोर्स लोगों को समझाने में जुटी रही। ट्रैक्टर ने मजदूर को कुचला इसी तरह मेजा क्षेत्र के ही कोहड़ार का मजरा खरका आदिवासी बस्ती निवासी मजदूर माताप्रसाद आदिवासी (30) पुत्र बिहारीलाल की ट्रैक्टर ट्राली से गिरने के कारण मौत हो गई। गिरते ही वह ट्राली के पहिए के नीचे आ गया था। बताते हैं कि वे ट्रैक्टर से बालू लाद कर बेरी गांव गिराने जा रहा था। उधर जंघई जरौना स्टेशन के बीच अमाई गांव के पास एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जौनपुर जनपद के बरसठी थाना क्षेत्र स्थित पपरावन गांव निवासी ¨रकू मौर्य पुत्र नन्दलाल के रूप में शव की पहचान की।