PATNA : जमीन अधिग्रहण में आ रही अड़चन के कारण बिहार में एनएच की चार परियोजनाएं फंसी हुई हैं। बिहार सरकार ने एक फैक्टशीट जारी कर कहा है कि बिहार में एनएच के केवल चार प्रोजेक्ट ही ऐसे हैं जिनमें जमीन अधिग्रहण का पेच है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के उस वक्तव्य का राज्य सरकार ने तथ्यों के साथ प्रतिवाद किया है जिसके तहत उन्होंने यह कहा था कि बिहार में भूमि अधिग्रहण में अड़चन की वजह से एनएच के अधिकतर प्रोजेक्ट अटक गए हैं।

47 प्रोजेक्ट पर चल रहा काम

पथ निर्माण विभाग द्वारा जारी फैक्टशीट में कहा गया है कि राज्य सरकार एनएच के प्रोजेक्ट क्रियान्वयन में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर रही है। प्रधानमंत्री के विशेष पैकेज के अंतर्गत 82 परियोजनाएं हैं जिनमें 58 का क्रियान्वयन राज्य सरकार के पथ निर्माण विभाग के एनएच डिवीजन द्वारा किया जाना है। इन योजनाओं के 82 में 47 प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। दस परियोजनाएं बिड स्वीकृति के स्तर पर हैं। वहीं 25 प्रोजेक्ट का डीपीआर बन रहा है। इनमें 18 डीपीआर पथ निर्माण विभाग को बनाने हैं। इसे 31 अगस्त तक भेजना है। सभी परियोजनाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा भूअर्जन का काम किया जा रहा है। पटना-बक्सर फोर लेन के पटना-कोईलवर भाग को छोड़ अन्य योजनाओं पर काम चल रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत शिवाला से बिहटा के बीच एलिवेटेड कॉरिडोर बनाए जाने की अनुशंसा भी राज्य सरकार ने कर दी है।