- उत्तर रेलवे 15 जनवरी से शुरू करेगा ट्रेनों का संचालन

LUCKNOW:

विभिन्न शहरों से प्रयागराज में कुंभ मेला तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए उत्तर रेलवे चार स्पेशन ट्रेनों का संचालन करेगा। कुंभ के लिए यह ट्रेनें भटिंडा और चंडीगढ़ से चलाई जाएगी। रेलवे प्रशासन के अनुसार श्रद्धालु आसानी से इन ट्रेनों से कुंभ मेले तक पहुंच सकेंगे। श्रद्धालुओं को यात्रा कराने के लिए 04510-04509 भटिंडा-प्रयागघाट-भटिंडा, 04516-04515 भटिंडा-फाफामऊ-भटिंडा, 04512-04511 अंब अंदौरा-प्रयागघाट-अंब अंदौरा और 04514-04513 चंडीगढ़-प्रयागघाट-चंडीगढ़ के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। यह चारों ट्रेने कुंभ जाते समय चारबाग रेलवे स्टेशन पर रात्रि 8.20 बजे पहुंचकर 8.30 बजे रवाना हो जाएंगी। जबकि प्रयागराज से वापसी के दौरान यह ट्रेने चारबाग रेलवे स्टेशन सुबह 3.15 बजे पहुंचेंगी। यहां 20 मिनट रुककर ट्रेन 3.35 बजे आगे रवाना हो जाएगी।

चंडीगढ़ से सुबह 7.10 बजे

ट्रेन 04514 चंडीगढ़ से 14 जनवरी, 18 फरवरी और एक मार्च को चंडीगढ़ से चलेगी। चंडीगढ़ से सुबह 7.10 बजे यह ट्रेन रवाना होगी जो कि अगले दिन मध्यरात्रि दो बजे प्रयागघाट पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04513 प्रयागघाट 15 जनवरी, 21 फरवरी और चार मार्च को रवाना होगी। प्रयागघाट से यह ट्रेन रात 10.30 बजे रवाना होगी कि जो कि अगले दिन शाम 4.35 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। दोनों दिशाओं से यह ट्रेन अंबाला कैंट, यमुनानगर, सहारनपुर, रुड़की, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली और ऊंचाहार स्टेशनों पर होगा। इस ट्रेन में थर्ड एसी का एक, स्लीपर के नौ, जनरल के पांच और दो एसएलआर मिलाकर कुल 17 कोच होंगे।

भटिंडा से 13 को चलेगी ट्रेन

04510 ट्रेन भटिंडा से 13 जनवरी और 17 फरवरी को सुबह 4.30 रवाना होगी और अगले दिन मध्यरात्रि दो बजे प्रयागघाट पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04509 प्रयागघाट से 15 जनवरी और 19 फरवरी को रात में 10.30 बजे चलेगी। और अगले दिन शाम 7.30 बजे भटिंडा पहुंचेगी। इसमें थर्ड एसी का एक, स्लीपर के चार, जनरल के 11 और दो एसएलआर मिलाकर कुल 18 कोच होंगे।

अंब अंदौरान से 19 को ट्रेन

ट्रेन 04512 अंब अंदौरा से 19 जनवरी, आठ फरवरी और दो मार्च को अंब अंदौरा से तड़के 4.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन मध्यरात्रि 2.00 बजे प्रयागघाट पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04511 प्रयागघाट से 21 जनवरी, 10 फरवरी और चार मार्च को प्रयागघाट से रात 10.30 बजे चलकर अगले दिन रात 8.10 बजे अंब अंदौरा पहुंचेगी। इस ट्रेन में थर्ड एसी का एक, स्लीपर के चार, जनरल के 11 और दो एसएलआर सहित 18 कोच होंगे।

भटिंडा से दो फरवरी को ट्रेन

ट्रेन 04516 भटिंडा से दो फरवरी को सुबह 4.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन मध्यरात्रि के बाद 1.30 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04515 फाफामऊ से पांच फरवरी को रात 10.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 7.30 बजे भटिंडा पहुंचेगी। इस ट्रेन में थर्ड एसी का एक, स्लीपर के चार, जनरल के 11 और दो मालयान मिलाकर कुल 18 होंगे। रास्ते में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में रामपुरा फूल, तपा, बरनला, धुरी, नाभा, पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर, सहारनपुर, रुड़की, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली और ऊंचाहार स्टेशनों पर रुकेगी।