RANCHI: राजधानी के पॉश इलाका पंडरा ओपी एरिया के ओझा मार्केट में रहनेवाले चार बच्चे शुक्रवार की शाम अचानक लापता हो गए। बच्चों के परिजनों ने उन्हें रात भर खोजा, फिर पंडरा ओपी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब छानबीन की तो बच्चे मुरी स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिए गए। सभी बच्चे शाम पांच बजे से ही गायब थे। पंडरा ओपी क्षेत्र में रहने वाले इन चारों नाबालिग बच्चों के नाम अभिषेक (क्क् वर्ष ) एंजेल (क्ख् वर्ष ) पिता पप्पू साहा , सत्यम मिश्रा (क्क्वर्ष ), बच्ची गुनगुन मिश्रा (क्क्वर्ष ) पिता रमेश चन्द्र मिश्रा ओझा मार्केट के पास रहते हैं। चारो बच्चे दो स्कूल बैग में आपना समान लेकर गए थे। बच्चों ने अपने गार्जियन के पास एक नोट भी छोड़ा था, जिसमें लिखा था कि मम्मी मुझे माफ कर दो। तुम से बहुत दूर जा रहे है। ढूंढवाना मत। अगर हम कुछ बन जायेंगे तो जरूर आयेंगे। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं। इस मामले को लेकर पुलिस की ओर से सनहा दर्ज किया गया था। पुलिस ने बच्चों का बयान लेकर पूछताछ की।