-डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉट एमएचआरडी डॉट जीओवी डॉट इन पर करें आवेदन

PATNA: राज्य के सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों के लिए यह अच्छी खबर है। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए शिक्षकों के आवेदन की तिथि 11 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक अरविन्द कुमार वर्मा के मुताबिक राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन करने की तिथि के बारे में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। इससे पहले राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए 15 जून तक ही ऑनलाइन आवेदन लिया जाना था।

आधी सीट महिलाओं के लिए

राजकीय शिक्षक पुरस्कार के लिए अभ्यर्थियों के चयन संबंधी प्रावधान में बदलाव कर चयन में 50 फीसद महिला शिक्षकों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया है। पुरस्कार के लिए हर जिले में तीन-तीन शिक्षकों का चयन जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी। इसके लिए शिक्षक अभ्यर्थियों को मानव संसाधन विकास मंत्रालय की वेबसाइट (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉट एमएचआरडी डॉट जीओवी डॉट इन) पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। नियोजित शिक्षकों के आवेदनों को भी शामिल किया जाएगा। प्राप्त आवेदनों के आधार पर जिला स्तरीय कमेटी द्वारा चयनित तीन शिक्षकों के नामों का पैनल बना शिक्षा विभाग को भेजा जाएगा। सभी जिलों से प्राप्त पैनलों के आधार पर राज्य स्तरीय कमेटी द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों के नामों की अनुशंसा मानव संसाधन विकास मंत्रालय को की जाएगी। पैनल में बचे शिक्षक ों के नामों में से राजकीय पुरस्कार के लिए चयन होगा।