ALLAHABAD: डीएम सुहास एलवाई के निर्देशन में रविवार को करछना के खजुरैल, गडैला, सेमरहा, डीहा, लटकहा समेत आठ गांवों में अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा मुक्त किया गया। चार हजार बीघा की इस जमीन पर परवन की खेती की जा रही थी। एसडीएम करछना विनय सिंह, सीओ रत्‍‌नेश सिंह, एसओ पंकज तिवारी समेत करछना, घूरपुर और कौधिंयारा के थानों की पुलिस ने कार्रवाई की। डीएम ने दोषियों को गिरफ्तार किए जाने समेत जमीन पर पौधरोपण कराए जाने के आदेश दिए।

एक साथ पांच गांव में हुई कार्रवाई

बता दें कि डीएम के आदेश पर रविवार सुबह गंगा किनारे कछार में 5 गांवों में एक साथ कार्रवाई शुरू की गई। हर गांव के कछार में दो जेसीबी मशीनें, पांच टैक्टर और अन्य मशीनों के साथ कब्जा हटाया गया। पिछले साल से ही गंगा के कछार में इस सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा कब्जा करके उस पर किराये पर परवल की खेती करायी जा रही थी। सरकारी राजस्व को चूना लग रहा था। इस अवैध कब्जे को सुरक्षित करने के लिए भू माफियाओं ने कब्जा की गई भूमि के चारों तरफ खाइयां बना दी थीं। इसे जेसीबी मशीनों द्वारा पाट दिया गया।