उर्दू भाषा के सहायक अध्यापकों के पदों पर होनी है नियुक्तियां

- बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किया शिड्यूल

ALLAHABAD: सूबे में उर्दू भाषा के सहायक अध्यापकों के पदों पर नियुक्ति के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 22 मार्च को पूरी की जाएगी। इस बारे में सचिव बेसिक शिक्षा की ओर से निर्देश कर दिए गए है। काउंसलिंग की प्रक्रिया के लिए जिलों के बीएसए द्वारा 17 मार्च को विज्ञापन जारी किया जाएगा। उसके बाद 22 मार्च से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा की ओर से सभी जिलों के बीएसए को निर्देश जारी कर दिए।

30 मार्च को होगी द्वितीय चरण की काउंसलिंग

चार हजार उर्दू भाषा के सहायक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रथम चरण की काउंसलिंग के बाद द्वितीय चरण की काउंसलिंग 30 मार्च को आयोजित की जाएगी। इस बारे में सचिव की ओर से जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि जनपद स्तर पर आवंटित पदों के प्रति उक्त जनपद के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को प्रथम काउंसलिंग में अवसर प्रदान किया जाएगा।

प्रमुख तिथियां

- 47 जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हेतु विज्ञापन का प्रकाशन 17 मार्च को

- प्रथम काउंसलिंग का आयोजन 22 व 23 मार्च 2017

- अन्तिम चयन सूची तैयार कर जिला चयन समिति के माध्यम से अनुमोदित कराने की जाने की कार्रवाई 25 मार्च तक

- द्वितीय काउंसलिंग का आयोजन 30 मार्च

- नियुक्ति पत्र निर्गत करने की तिथि 3 अप्रैल 2016