-अब बीपीएससी द्वारा चयनित खनिज विकास पदाधिकारियों की होगी तैनाती

क्कन्ञ्जहृन्: खान एवं भूतत्व विभाग में संविदा के आधार पर कार्यरत कुल 14 जिला खनिज विकास पदाधिकारियों की सेवा समाप्त कर दी गई है। इस संबंध में विभाग ने अपना आदेश जारी कर दिया है। दरअसल, विभाग ने इन सभी खनिज विकास पदाधिकारियों को छह महीने के लिए संविदा पर नियुक्त किया था। इनकी नियुक्ति के साथ शर्त यह थी कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा खनिज विकास पदाधिकारियों की स्थाई नियुक्ति होने तक इनकी सेवा बहाल रहेगी। जबकि बीपीएससी ने इस पद के लिए अपनी नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली है। जिन खनिज विकास पदाधिकारियों की सेवा समाप्त करने का आदेश जारी किया गया है, उनमें गया की निधि भारती, नवादा की चांदनी कुमारी, भोजपुर के सुनील कुमार, बांका के मो। एजाज अख्तर, औरंगाबाद में तैनात राकेश रंजन झा, भागलपुर में पदस्थापित प्रसून पराग, सारण में पदस्थापित राजीव कुमार भारती, कैमूर में तैनात राजकुमार, पटना मुख्यालय में पदस्थापित एकता जायसवाल, गोपालगंज में तैनात सारिका गुप्ता, वैशाली में पदस्थापित सुमन कुमारी और बेतिया में तैनात मो। जावेद इकबाल शामिल हैं।