न्यूयॉर्क में एक नीलामी के दौरान बेकन की पेटिंग 'थ्री स्टडीज़ ऑफ़ लूसियन फ्रायड' को 14.2 करोड़ डॉलर या क़रीब 900 करोड़ रुपए में बेचा गया.

लूसियन फ़्रायड बेकन के दोस्त थे और उन्होंने इस पेंटिंग को 1969 में बनाया था. इसे बेकन की महानतम कलाकृतियों में शुमार किया जाता है.

क्रिस्टी नीलामी घर ने बताया कि इसे महज़ छह मिनट तक चली रोमांचक बोली के दौरान बेचा गया.

'भावनात्मक रिश्ता'

एक पेंटिंग जिसकी क़ीमत है 900 करोड़ रुपये

'थ्री स्टडीज़ ऑफ़ लूसियन फ़्रायड' को पहली बार नीलामी के लिए पेश किया गया था और बोली आठ करोड़ डॉलर पर खुली. उम्मीद जताई जा रही थी कि पेंटिंग को 8.5 करोड़ डालर में खरीदा जाएगा.

नीलामी घर ने खरीदार की पहचान सार्वजनिक नहीं की है.

बेकन को उनकी ट्रिप्टिक के लिए जाना जाता है. 'थ्री स्टडीज़ ऑफ़ लूसियन फ़्रायड' को उन्होंने 1969 में लंदन के रॉयल कॉलेज ऑफ आर्ट्स में बनाया था. इससे पहले उनका स्टूडियो आग से पूरी तरह तबाह हो गया था.

महानतम पेंटिंग

एक पेंटिंग जिसकी क़ीमत है 900 करोड़ रुपये

क्रिस्टी की यूरोपीय शाखा में युद्ध के बाद और समकालीन कला के प्रमुख फ़्रांसिस आउटरेड ने कहा कि यह काम वास्तव में मास्टरपीस था और यह मौजूदा पीढ़ी में नीलामी के लिए आई महानतम पेंटिंग में से एक है.

उन्होंने कहा कि इससे बेकन और फ़्रायड की दोस्ती के बारे में भी पता चलता है. यह दोनों कलाकारों के बीच रचनात्मक और भावनात्मक संबंधों को समर्पित है.

दोनों कलाकार 1945 में मिले थे और गहरे दोस्त बन गए. उन्होंने कई मौक़ों पर एक दूसरे की पेंटिंग बनाईं.

International News inextlive from World News Desk